+91-9105178604 [email protected]

Road Safety Campaign under NSS on 11 August 2023

आज 11 अगस्त 2023 को ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ (एनएसएस) के सहयोग से अल-बरकात इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, अलीगढ़ में एक सफल सड़क सुरक्षा अभियान का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के लिए जमालपुर से महेशपुर चौराहे तक एक रैली निकाली गयी, जिसमें वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के संबंधित नियम बताये तथा नियमो को अनदेखा करने के कारण हर रोज होने वाली हजारों दुर्घटनाओं की जानकारी दी तथा लोगो को यातायात के नियम समझाएं, जिसके माध्यम से दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है जो हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। हमें गाड़ी चलाते समय इन बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए जैसे रास्ता बदलने पर इंडिकेटर देना, ट्रैफिक सिगनल, स्पीड, सीट बेल्ट, इत्यादि। दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनना चाहिए और निर्धारित गति में वाहन चलाना चाहिए।

‘सड़क सुरक्षा अभियान’ में बी.एड एवं डी.एल.एड के प्रशिक्षुओ ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में अल-बरकात इंस्टीट्यूट ऑफ़ एजुकेशन अलीगढ़ की प्राचार्या डॉ रुबीना शहनाज़ ने कहा कि (सभी लोगों के लिये उनके पूरे जीवन भर सड़क सुरक्षा उपायों का अनुसरण करना बहुत ही अच्छा और सुरक्षित है। सभी को गाड़ी चलाते समय या पैदल चलते वक्त दूसरों का सम्मान करना चाहिये और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिये।) कार्यक्रम में संस्थान की प्रवक्ता श्रीमती शगुफ्ता, डॉ तबस्सुम कमर, डॉ अफशान अनीस, श्रीमती अजरा बी, तथा सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना’ के कार्यक्रम अधिकारी श्री हिमांशू शर्मा ने किया तथा कार्येक्रम को सफल बनाने में मोहम्मद मुबश्शिर अली, मोहम्मद नवेद आलम एवं मोहम्मद रजा का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।