+91-9105178604 [email protected]

Plantation Drive under NSS on 10 August 2023

आज 10 अगस्त, 2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सहयोग से अल-बरकात इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, अलीगढ़ में एक सफल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अल-बरकात इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के छात्र-छात्राओ ने पोधारोपण अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्होंने बड़े उत्साह के साथ नीम, जामुन, पीपल, बरगद जैसे विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। छात्रों ने इन पौधों की देखभाल और सुरक्षा करने की प्रतिबद्धता भी जताई।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में बी.एड एवं डी.एल.एड के प्रशिक्षुओ ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में अल-बरकात इंस्टीट्यूट ऑफ़ एजुकेशन अलीगढ़ की प्राचार्या डॉ रुबीना शहनाज़ ने कहा कि “आज के दौर में शहरी करण, औधोगीकरण के लिए पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है जिसकी वजह हमारे पर्यावरण का प्राकृतिक संतुलन दिन ब दिन बिगड़ता जा रहा है। वृक्षों के उन्मूलन अकाल, मृदा अपरदन, ग्लोबल वार्मिंग, ग्रीन हाउस इफेक्ट जैसी गंभीर पर्यावरणीय समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम वृक्षारोपण को एक आंदोलन के तौर पर शुरु करें और अपने पर्यावरणीय कारकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।” कार्यक्रम में संस्थान की प्रवक्ता श्रीमती शगुफ्ता डॉ तबस्सुम कमर, डॉ अफशान अनीस, श्रीमती अजरा बी, तथा सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना’ के कार्यक्रम अधिकारी श्री हिमांशू शर्मा ने किया तथा कार्येक्रम को सफल बनाने में मोहम्मद नवेद आलम एवं मोहम्मद राजा का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।