+91-9105178604 [email protected]

Distribution of free smartphone under ‘Digi Shakti’ Swami Vivekananda Youth Empowerment Scheme on 17 October 2023

मोबाइल वितरण समारोह

अलबरकात इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, अलीगढ़ में दिनांक 17/10/2023 को ‘डिजी शक्ति’ स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत बी.एड. विभाग के सत्र 2021-23 के छात्र-छात्राओं को मोबाइल फ़ोन वितरित किया जिसमें प्रो. (डा.) एस. के. रावत, क्षेत्र नोडल ऑफीसर, डिजी शक्ति राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय, अलीगढ़, श्री ब्रजराज सिंह कुशवाह ‘खण्ड विकास अधिकारी’ जबाँ-ब्लोक, अलीगढ़ तथा श्री ओम प्रकाश शर्मा ‘सहायक खण्ड विकास अधिकारी’ जबाँ-ब्लोक, अलीगढ़ ने उपस्थित होकर बच्चों को मोबाइल वितरण किया। इस अवसर पर संस्थान की प्राचार्य डॉ रुबीना शहनाज ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों को डिजिटल करने के लिए चलाई जा रही स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना की सराहना करते हुए शासन तथा आगुन्तको का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन डा. तबस्सुम कमर असिस्टेंट प्रोफेसर तथा धन्यताबाद प्रस्तुति श्रीमती शगुफ्ता असिस्टेंट प्रोफेसर अलबरकात इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, अलीगढ़ ने कि।संस्थान के डिजी शक्ति के नोडल ऑफिसर श्री मोहम्मद नावेद आलम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।इस अवसर पर श्री हिमांशू शर्मा, डॉ अफशाँ अनीस उपस्थित रहे तथा कार्येक्रम को सफल बनाने में मोहम्मद मुबश्शिर अली एवं मुहम्मद रज़ा ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।