सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत पर भाषण प्रतियोगिता का 1 अक्टूबर 2024 को आयोजन किया गया।
अल-बरकत इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजूकेशन के बीएड विभाग में 1 अक्टूबर 2024 को सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमें बीबीए, बीए तथा बीएड संकाय के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और अपने विचार प्रस्तुत करें तथा कहा कि अगर भारत को आत्मनिर्भर बनाना है तो हम सबको एकजुट होकर भारत की तरक्की के लिए काम करना होगा l प्रथम, द्वितीय, तथा तृतीय स्थान पर चयनित प्रतिभागियों को संस्थान की प्राचार्या द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किये गये । इस अवसर पर संस्थान की प्राचार्या ने कहा कि हमें साफ सफाई रखने की नियमित आदत डालनी चाहिए, हमें न सिर्फ अपने घर एवं कार्य स्थल को साफ रखना है बल्कि आसपास के वातावरण को भी बेहतर बनाना है कार्यक्रम में संस्थान के सभी शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक कर्मचारी गण उपस्थित रहे है l
आज्ञा से
प्राचार्या
डॉ रुबीना शहनाज