+91-9105178604 [email protected]

Shri Atal Bihari Vajpayee’s Jayanti Celebration 2018

अलबरकात एजुकेशनल इंस्टीट्यूशनस,अलीगढ़ के प्रांगण में दिनांक २४/१२/१८ को उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार भारत रत्न पुरस्कृत माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की ९५ वीं जयंती के उपलक्ष में अल- बरकात में ‘अटल बिहारी वाजपेई: एक विचारक’ पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विभागाधयक्ष, समस्त शिक्षक गण तथा छात्रो ने भाग लिया। इस अवसर पर अन्य कार्यक्रम जैसे स्केच, स्लोगन व भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम मे अटल जी के जीवन परिचय के साथ उनके राजनीतिक जीवन शैली, कविता कला, वाक पटुता तथा सम्पूर्ण व्यक्तिव पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम का समापन दिनांक २५/१२/१८ को किया गया।जिसमें स्केच प्रतियोगिता में डी. एल. एड. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा तुलिका गौड़ को प्रथम तथा इरम ज़ुबैर को द्वितीय पुस्कार प्राप्त हुआ।स्लोगन प्रतियोगिता में इरम ज़ुबैर को प्रथम तथा तुलिका गौड़ को द्वितीय पुस्कार प्राप्त हुआ। भाषण प्रतियोगिता में बी. एड. प्रथम वर्ष की छात्रा अदीबा फातिमा को प्रथम तथा डी. एल. एड. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा सोनी को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। छात्रो ने अटल जी के जीवन के विभिन्न आयाम की जानकारी प्राप्त कर उनके व्यक्तित्व की उन विशेषताओ को जानने का प्रयास किया जिसके कारण वह एक राजनीतिक छवि से ऊपर उठकर लोकप्रिय हुए।
कार्यक्रम का समापन डॉ समीना फाजली , प्रिसिंपल की परिचर्चा तथा धन्यवाद ज्ञापन द्वारा हुआ।