+91-9105178604 [email protected]

‘Shramdaan Programme’ organized under National Service Scheme (NSS) on 1 October 2023.

अलबरकात इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, अलीगढ़ में 1 अक्टूबर 2023 को 10 बजे ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ (एनएसएस) के सहयोग से ‘श्रमदान कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। जिसमे अलबरकात इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के बी.एड के छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया। इस ‘श्रमदान कार्यक्रम’ के अवसर पर संस्थान की प्राचार्या ने कहा कि ये ‘श्रमदान कार्यक्रम’ महात्मा गाँधी जी को श्रद्धांजलि है क्योकि हमें महात्मा गाँधी जी ने सिखाया है हमें हमेशा खुद को और अपने राष्ट्र को साफ़ सुथरा रखने कि कोशिश करनी है। संस्थान के ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ के कार्यक्रम अधिकारी श्री हिमांशू शर्मा ने कहा कि महात्मा गाँधी जी ने आज़ादी के साथ साथ भारत को स्वच्छ बनाने का भी संकल्प लिया था इस लिए आज हम सब इस ‘श्रमदान कार्यक्रम’ को मना रहे है। कार्यक्रम में संस्थान के सभी शिक्षकगण एवं गैर गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

श्री हिमांशु कुमार शर्मा

कार्यक्रम अधिकारी

राष्ट्रीय सेवा योजना

अल बरकत इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन अलीगढ़