+91-9105178604 [email protected]

Independence Day Celebration under NSS on 15 August 2023

 

अल-बरकात एजुकेशनल सोसाइटी, अलीगढ़ में 15 अगस्त 2023 को ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ (एनएसएस) के सहयोग से ‘स्वतंत्र दिवस’ मनाया गया। जिसमे अल-बरकात पब्लिक स्कूल, अलीगढ़ के छात्र-छात्राओ के द्वारा रंगा-रंग कार्यकर्मों की प्रस्तुति दी गयी।

कार्यक्रम के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथी डॉ संजय भार्गव, डायरेक्टर वरुण ट्रामा सेंटर, अलीगढ़ रहे और सैय्यद मुहम्मद अमीन (प्रेसिडेंट अल-बरकात एजुकेशनल सोसाइटी), डॉ अहमद मुजतबा सिद्दिकी (जॉइंट सेक्रेटरी अल-बरकात एजुकेशनल सोसाइटी), सैय्यद मुहम्मद अमान (एग्जीक्यूटिव कमेटी मैम्बर अल-बरकात एजुकेशनल सोसाइटी, अलीगढ़), डॉ एफ०यु० सिद्दिकी (कोऑर्डिनेटर अल-बरकात एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस) एवं डॉ रुबीना शहनाज़ (प्राचार्या अल-बरकात इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन) तथा डॉ सबीहा खान (प्रधानाचार्या अल-बरकात पब्लिक स्कूल) एवं सभी शिक्षक तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन डॉ सबीहा खान (प्रधानाचार्य अल-बरकात पब्लिक स्कूल) के नेतृत्व में किया गया। यह जानकारी श्री हिमांशू शर्मा (कार्यक्रम अधिकारी ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ अल-बरकात इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, अलीगढ़) ने दी।