Celebration of National Sports Day under NSS on 29 august 2023
अल-बरकात इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, अलीगढ़ में 29 अगस्त 2023 को ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ (एनएसएस) के सहयोग से ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ मनाया गया। जिसमे अल-बरकात इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के बी.एड, डी.एल.एड तथा अलबरकात कॉलेज ऑफ़ ग्रेजुएट स्टडीज, अलीगढ़ के छात्र-छात्राओ ने 100 मीटर, 200 मीटर, नींबू और चम्मच दौड़ 100 मीटर, खो-खो, रस्सी कूदने जैसे खेलो में प्रतिभाग किया।
इस ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के अवसर पर संस्थान की प्राचार्या ने कहा कि “राष्ट्रीय खेल दिवस” मनाने का सफर 29 अगस्त साल 2012 से शुरू हुआ था। जब इस तारीख को खिलाड़ियों को समर्पित करने का फैसला लिया गया। 29 अगस्त की तारीख इसलिए चुनी गई क्योंकि इस दिन महान हॉकी प्लेयर मेजर ध्यानचंद का जन्म हुआ था। बता दें कि प्रयागराज में जन्में मेजर ध्यानचंद को इस खेल में महारत हासिल थी। संस्थान के ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ के कार्यक्रम अधिकारी श्री हिमांशू शर्मा ने कहा कि खेल व्यक्ति को स्वस्थ रखता है और यह हमें शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है इसके साथ-साथ यह हमारा मानसिक विकास भी करता है। खेल खेलने से हमारी प्रतिरोधक क्षमता का भी विकास होता है और कईं बीमारियाँ हमारे पास भी नहीं आती है। खेल खेलने से बच्चों में प्रेम भाव बढ़ता है और उनका सामाजिक विकास भी होता है।
‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के अवसर पर संस्थान की प्रवक्ता श्रीमती शगुफ्ता, डॉ तबस्सुम कमर, डॉ अफशाँ अनीस, श्रीमती अज़रा बी तथा सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान की ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ के कार्यक्रम अधिकारी श्री हिमांशू शर्मा ने किया तथा कार्येक्रम को सफल बनाने में मोहम्मद मुबश्शिर अली, मोहम्मद नवेद आलम एवं मुहम्मद रज़ा ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।