+91-9105178604 [email protected]

राष्ट्रीय खेल दिवस 2024

आज अल-बरकात इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन के बीएड विभाग में “राष्ट्रीय खेल दिवस” के उपलक्ष्य में खो-खो, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, लेमन रेस, कैरम तथा स्किपिंग रोप जैसे खेलों का आयोजन किया गया जिसमें बीएड विभाग के सभी प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर संस्थान की प्राचार्य डॉ रुबीना शहनाज ने कहा की खेल हमारे जीवन को अनुशासित बनाए रखने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।

कार्यक्रम में संस्थान की अध्यापिका श्रीमती शगुफ्ता, डॉ तबस्सुम कमर, डॉ शाजिया अमानी तथा डॉ अफशा अनीस व गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे। यह जानकारी संस्थान के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री हिमांशु शर्मा ने दी ।